स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी स्व. फूलो देवी की 19वीं स्मृति दिवस मनाई गई।
आज दिनांक 06/01/2024 को शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति कार्यालय सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में स्वच्छता सेनानी स्वर्गीय फूलों देवी की 19वीं जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने की वही मंच संचालन शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मोहम्मद जुल्फकार अली ने कहा कि शहीद सुखदेव सिंह की धर्मपत्नी और शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह की माता स्वर्गीय फूलों देवी के विचारों को क्या को बताते हुए कहा कि स्वर्गीय फूलों देवी समाजसेवी महिला थी जिन्होंने गरीब महिलाओं और पुरुषों के अत्याचार पर विरोध करती थी ऐसी महिलाओं को शत शत नमन करता हु। इस अवसर पर अब्दुल हलीम ने कहा कि फूलों देवी स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी थी जो गरीब के लिए संघर्ष करती रहती थी ऐसे महान स्वर्गीय फूलों देवी को शत-शत नमन करते हुए कहा कि शिक्षक नेता कुमार सिंह की मां ऐसे पुत्र को जन्म दिया जिन्होंने महापुरुष की जयंती पुण्यतिथि मनाने में लेवल पर समाजसेवी की जयंती पुण्यतिथि मनाते हैं ऐसी मां को शत-शत नमन करता हु। इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कु
0 Comments