आर सी एफ पुलिस की जाबाज़ सब इंस्पेक्टर अमृता पाटिल ने बचाई लोगो की जान बिल्डिंग में लगे आग को काबू किया।
मुंबई से अशफाक शैख़ रिपोर्ट
आर सी एफ थाना अंतर्गत अशिस तलाव के निकट गेट नो २ के निकट १६ मंजिला ईमारत बहार से मुरम्मत के लिए काम चालू था जिस में बाम्बू ग्रीन नेट लगा हुआ था दिनांक ०४/०१/२०२३लग भग १२,३० बजे निर्भया पेट्रोलिंग कार बहा से गुजर रही थी की अचानक जाबाज़ सब इंस्पेक्टर अमृता पाटिल की नगर उस भीषण आग पर पड़ी उन होने तुरंत अपने टीम को फोन कर सुचना दी और फायर बिभाग को भी तुरंत कॉल कर मदद मागि फायर ब्रीगेट टीम के आने से पहले सब इंस्पेक्टर अमृता पाटिल ,और उन के पुलिस कर्मी 142159/ जाधव ने बिल्डिंग में जाकर सुरक्षा गार्ड को बताया और लोगो को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया समय पर फायर ब्रीगेट की चेम्बूर और देवनार फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू कर लिया आग लगने की जांच में पुलिस जुटी है समय रहते सब इंस्पेक्टर अमृता पाटिल ने लोगो की जान बचाई।
0 Comments