अस्थानिक गुंडों पर आर सी एफ पुलिस का बड़ा एक्शन, अरुणाचलम गणेश मूर्ति नायडू उर्फ़ अरुण मूर्ति नायडू नामक व्यक्ति पर एम पी डी ए के तहत गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अस्थानिक गुंडों पर आर सी एफ पुलिस का बड़ा एक्शन, अरुणाचलम गणेश मूर्ति नायडू उर्फ़ अरुण मूर्ति नायडू नामक व्यक्ति पर एम पी डी ए के तहत गिरफ्तार कर भेजा जेल।




आप को बता दू की आर सी एफ पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है, अब गुंडों की खैर नहीं दर असल खतरनाक व्यक्ति और समाज में उपद्रव मचाने वाले अरुणाचलम गणेश मूर्ति नायडू उर्फ़ अरुण मूर्ति नायडू जो वासिनाका आर सी एफ थाना अंतर्गत कई संगीन गुनाह में लिप्त था। इस व्यक्ति पर कई संगीन धारा लगा हुआ था। 



चोरी मारपीट नशा खोरी समाज में डर और भय का माहौल तैयार करने जैसी शिकायत दर्ज था २६/१२/२२ को धारा ३८७ /३८६ /३२३ / ५०४ /५०६ (२०) ४२७ बी डी बी के साथ १३५/१४२ के तहत मामला दर्ज किया गया इस  व्यक्ति का उम्र २५ वर्ष रहिवासी जी टी लक्ष्मी नगर सोसाइटी रेलवे पटरी के बगल में (कालीबस्ती ) वासिनाका, आर एफ पुलिस के थाना प्रभारी बाला साहेब श्रीहरि गोवटे एवं आर सी एफ पुलिस अधिकारी पुलिस कर्मी ने इस गुंडों पर बड़ी कार्यवाही कर जेल भेजा।

Post a Comment

0 Comments