बिहार में एक और पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, शुरू होने से पहले ही धंसा मेंची नदी पर बना ब्रिज
किशनगंज के गौरीचक में मेची नदी पर बन रहे पुल का एक पाया धंस गया। NH-327E के चौड़ीकराण के दौरान इस पुल को बनाया जा रहा है। 1500 करोड़ की लागत से NH-327E के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। NH-327E अररिया को बंगाल के सिलिगुड़ी से जोड़ता है।
0 Comments