29 मार्च को मुंबई के चेम्बूर फ़ाईन आर्ट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्या श्री सरद पवार युवा कार्यकर्त्ता को सम्बोधित करने वाले है, इसकी जानकारी युवा नेता श्री नीलेश भोसले ने दी।

29 मार्च को मुंबई के चेम्बूर फ़ाईन आर्ट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्या श्री सरद पवार युवा कार्यकर्त्ता को सम्बोधित करने वाले है, इसकी जानकारी युवा नेता श्री नीलेश भोसले ने दी।




न्यूज़ परफेक्ट 24 मुंबई 


अणुशक्ति नगर विधान सभा के चर्चित नाम से जाने जाने  वाले युवा नेता श्री नीलेश भोसले ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी के मुख्या श्री सरद पवार के मुंबई के चेम्बूर में आने की जानकारी दी पत्रकारों से बातचीत में उन से कई सवाल पूछे गए। श्री सरद पवार काफी दिनों  के बाद एक बार  फिर मुंबई के चेम्बूर फ़ाईन आर्ट में युवा कार्यकर्त्ता से सीधा सम्बाद करने वाले है श्री नीलेश भोसले ने राहुल गाँधी की सदस्ता को लेकर सवाल उठाया उन्हों ने इस की कड़े सब्दो में निंदा की जिस तरह किसी न किसी वहाने विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है उन हो ने कहा ये लोकतंत्र के खतरे की निसानी है आने वाले महानगर पालिका चुनाव पर भी उन्होंने सत्ता धारी पार्टी पर आरोप लगाया की सत्ता धारी पार्टी महानगर पालिका चुनाव कराने से डर रही है

Post a Comment

0 Comments