बिहार के बेगूसराय में महापौर चुनाव प्रचार जोरो पे है, नगर निगम चुनाव में कई प्रत्याशी अपना किस्मत अजमाने में लगे है कौन बनेगा बेगूसराय नगर निगम महापौर।

बिहार के बेगूसराय में महापौर चुनाव प्रचार जोरो पे है, नगर निगम चुनाव में कई प्रत्याशी अपना किस्मत अजमाने में लगे है कौन बनेगा बेगूसराय नगर निगम महापौर। 



बिहार के बेगूसराय संवादाता :न्यूज़ परफेक्ट 24 की रिपोर्ट। 


हमारे संवादाता अंकित कुमार से सीधा बात चित  महापौर प्रत्याशी नुरुससवा से बात चित में उन्होंने बताया की मैं महापौर प्रत्याशी इस लिए बनी हूँ की फुटकर दुकानदार के हक़ की लड़ाई कोई नहीं लड़ता इन को इन का हक़ दिलाना नगर  निगम में कई लोग ऐसे है जो घर से बंचित है इन को खुद का घर मिले गरीबो के बच्चे की पढाई लिखाई उन को शिक्षा का अधिकार दिलवाना नगर में नाले की सममासिया पानी की निकाशी और निगम के भरष्ट अधिकारी पर लगाम लगाना ऐसे कई मुद्दे है जिन को ध्यान में रखा जाये गा उन हो ने बेगूसराय की जनता से एक बार मौका देने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments