कैबिनेट में लिया गया बड़ा फैसला, 200 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, 33 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में बड़े फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है. कैबिनेट के इस फैसले से 33 करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने 23 अगस्त को ‘नेशनल स्पेस डे’ के तौर पर मनाने को मंजूरी दी है. उन्होंने इसरो के चंद्रयान-3 मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि पूरा देश चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर इसरो को बधाई देता है. इसमें महिला वैज्ञानिकों की भूमिका बेहद अहम है.केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘पूरा देश के साथ-साथ चंद्रयान-3 की सफलता के लिए कैबिनेट भी इसका स्वागत करता है. 23 अगस्त नेशनल स्पेस डे के तौर पर मनाया जाएगा.’ उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर चंद्रमा की जिस जगह पर उतरा उसका नाम शिव-शक्ति रखने को भी मंजूरी दी है.
0 Comments