विष्णु नगर में देशी शराब माफिया खुलेआम शराब की अबैध बिक्री कर रहे है शासन प्रशासन मौन।

विष्णु नगर में देशी शराब माफिया खुलेआम शराब की अबैध बिक्री कर रहे है शासन प्रशासन मौन।




मुंबई न्यूज़ परफेक्ट 24 



मुंबई के चेम्बूर आर सी एफ थाना अंतर्गत  विष्णु नगर सोसाइटी  एल यु गडकरी मार्ग में खुले आम देशी शराब की अवैध तरीके से  शराब माफिया द्वारा देशी शराब की बिक्री प्रकाश में आया है। ऐसा पहली बार नहीं देखा गया कई सालो से इस जगह पर अवैध रूप से देशी शराब का धंदा फल फूल रहा है शराब माफिया बे खौफ इस कारोबार को अंजाम दे रहे है लेकिन अभी तक किसी शासन प्रशासन का धयान नहीं गया ये समझ के प्रे है जहा देशी शराब की बिक्री की जारही है उस जगह से महज २० मीटर की दुरी पर धर्म अस्थल गौसिया मस्जिद व ३० मीटर की दुरी पर हनुमान मंदिर भी है जब की भारतीय संविधान के मुताबिक किसी धर्म स्थल स्कूल के १०० मीटर के दायरे में किसी भी नशीले पदार्थ बेचने की  अनुमति नहीं है इस के बाबजूद इस जगह पर खुले आम शराब की बिक्री हो रही है अब देखना है की इस पर कार्यबाही कब होगी।

Post a Comment

0 Comments