मुंबई चेम्बूर वासिनका आर सी एफ थाना अंतर्गत रंगदारी मांगने हफ्ता बसूली व सामाजिक शांति भांग करने के आरोप में कार्तिक अण्णा दुराई उर्फ़ बाबू गिरफ्तार।

मुंबई चेम्बूर  वासिनका आर सी एफ थाना अंतर्गत रंगदारी मांगने हफ्ता बसूली व सामाजिक शांति भांग करने के आरोप में कार्तिक अण्णा दुराई उर्फ़ बाबू गिरफ्तार।



मुंबई चेम्बूर 



चेम्बूर वासिनाका आर सी एफ थाना अंतर्गत लक्ष्मी नगर काली बस्ती रेलवे क्रासिंग के पास से रंगदारी हफ्ता बसूली करते बाबू को आर सी एफ पुलिस ने किया गिरफ्तार रेलवे क्रॉसिंग के पास पाइप लाइन काम चालू था।तभी कार्तिक उर्फ़ बाबू ने कार्य अस्थल पर काम कर रहे नामक वयक्ति पदम् कालू को चाकू भीरा कर ७००० रुपया रंगदारी मांगा कालू ने जब हफ्ता देने से इंकार किया तो उस के साथ मारपीट कर उस से पैसे छीन लिया। कालू ने इस की सिकायत आर सी एफ पुलिस को दी सुचना मिलते ही आर सी एफ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया इस आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है इस आरोपी पर कई संगीन धरा लगाई गई है  धरा ३८६, ३९२,३२३,५०४,५०६, मापोंका , (MPDA)

मुंबई से न्यूज़ पेरफ़ेक्ट२४ की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments