मुंबई उपनगर पालक मंत्री श्री आदित्य ठाकरे व वार्ड क्रमांक १४७ नगर सेविका सौ अंजली नाईक के प्रयाश से एक बार फिर से एम् एम् आर डी ए वसाहत ईमारत की दुरुस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया।
मुंबई से अशफ़ाक़ शैख़ की रिपोर्ट।
मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से बनाए हुए ईमारत की दुरुस्तीकरण का निर्णय लिया गया इन ईमारत में रहने वाले रहिवासी को मिला मुंबई उपनगर पालक मंत्री श्री आदित्य ठाकरे व वार्ड क्रमांक १४७ नगर सेविका सौ अंजली नाईक की तरफ से २०२२ का बड़ा तोफा इस खबर को सुनते ही रहिवासी खुसी से झूम उठे गे आप को बता दू की एम् एम् आर डी ए वसाहत ईमारत की हालत जर जर होने के कारण वार्ड क्रमांक १४७ नगर सेविका सौ अंजली नाईक ने अपने वार्ड में रहने वाले रहिवासिओ के परेशानी को मद्दे नजर रखते हुए इस कार्य को अंजाम देने की शपथ ली अब बहुत जल्द ही इस कार्य निर्माण का शुभारम्भ होगा।
0 Comments