आर. सी.एफ. थाना अंतर्गत दहशद निर्माण करनेवाले गैंग प्रमुख अजय मारीतुल्ला पेरिस्वामी को आर. सी.एफ. पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चेम्बूर से न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट
दिनांक २०/१२/२०२१ को दोपहर ४:३० से ०४:४५ मि. इस समय न्यू आर. एन. ए. पार्क बि . क्र. २५ के निचे वाशिनाका चेम्बूर मुंबई ४०० ०७४. इस जगह पर श्री. रविंद्र भगवान गायकवाड़ उर्फ़ ९० पिंट्या , वय ३६ वर्ष व उसके मित्र अब्दुल समीर इनके साथ मिलकर बातें कर रहें थे , की अचानक अजय मारीतुल्ला पेरिस्वामी उर्फ़ अण्णा उर्फ़ चोर उर्फ़ चेम्बूर अण्णा व उनके साथीदार राहिल जमील सय्यद ने मिलकर अचानक से इन दोनों पर ताबडतोब पिस्तौल निकालकर २ राऊंड फायर किया लेकिन गोली किसी को नहीं लग। फिर तलवार निकालकर उसे जानसे मारने की कोशिश की। गोली की आवाज सुनकर स्थानिक लोग दौड़ पड़े और ये दोनों गुंडे घटना स्थल से फरार हो गए। जैसे ही इस घटना की सुचना आर. सी.एफ. पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक को मिली तो तुरंत घटना स्थल पर आकर घटना स्थल का निरिक्षण कियाऔर ये खबर सनसनी की तरह फ़ैल गई। और लोगों के अंदर दहशद फ़ैल गई लेकिन आर. सी.एफ.पुलिस ने अपनी चुस्ती और फुर्ती के साथ आरोपी को पुरे गैंग के साथ धरदबोच्या और उसके तेहत २० आरोपी की गिरफ़्तारी हुई है और ४ आरोपी की तलाशी जारी है। सभी आरोपियों पर धरा ३०७, ३२४, ३४, भादवी सह ३,४,२५, २७ भहाका सह ३७ (१) (अ) , १३५.महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम. के तेहत आरोपी को जेल में भेज दिया।
न्यूज़ परफेक्ट २४ से सारिका की रिपोर्ट।
0 Comments