आर एन ए कॉलोनी वासिनाका वार्ड क्रमांक 147 में विकास की रफ़्तार तेज रहिवाशी को मिली बड़ी राहत।

आर एन ए कॉलोनी वासिनाका वार्ड क्रमांक 147 में विकास की रफ़्तार तेज रहिवाशी को मिली बड़ी राहत।



मुंबई से अशफाक शैख़ की रिपोर्ट।



आर एन ए कॉलोनी वासिनाका वार्ड क्रमांक 147 में विकास की रफ़्तार तेज रहिवाशी को मिली बड़ी राहत। आप को बता दू की अभी कुछ ही दिन पहले सौ अंजली नाईक वार्ड क्रमांक 147 नगर सेविका द्वारा आर एन ए कॉलोनी वासिनाका में बिल्डिंग मरम्मत कार्य निर्माण का निर्णयपालक मंत्री श्री आदित्य ठाकरे द्वारा लिया गया था। 



लेकिन सौ अंजली नाईक ने जिस तरह से इस कार्य निर्माण को रफ्तार दिया है वो बेहद ही काबिले तारीफ है यहां की जनता ने ये नहीं सोचा होगा की इतनी जल्दी कार्य निर्माण शुरु हो जाएगा। इस विभाग में गटर के मेन लाइन का कार्य निर्माण  शुरु है और काफी रफ़्तार से ये काम चल रहा है उम्मीद है बिल्डिंग कार्य निर्माण भी बहुत जल्द शुरु हो जाएगा। देश में ऐसे विकासील नगर सेविका की जरुरत है। वार्ड क्रमांक 147 की जनता को ऐसे नगर सेविका की ताकत बनने की जरुरत है। ताकि विभाग में कोई विकास से वंचित न रहे।


Post a Comment

0 Comments