वार्ड क्रमांक १५५ में सफाई व्यवस्था जरजर होने के कारण कोरोना काल में लोगों का स्वास्थ बिगड़ ने की आशंका।
चेम्बूर से न्यूज़ परफेक्ट २४ की रिपोर्ट।
आपको बताते चलु की कोरोना काल में महाराष्ट्र सरकार ने जिस तरीके से दमखम लगाकर लोगों के जीवन को बचाने के लिए स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारीयों को आदेश दिया हुआ है , के लोगों के स्वास्थ का ख्याल रखते हुए हर तरह के उपचार के लिए सरकार ने किसी भी तरीके का कोई भी कसर नहीं छोड़ा जब भी कोरोना या ओमीक्रॉन जैसे खतरों का संकेत महाराष्ट्र सरकार को मिला ,मा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे साहब तुरंत अपनी पूरी क्षमता लगाकर प्रदेश के लोगों की जान बचाने के प्रयास , में है। हरतरह के उचित कदम उठाये जा रहे है। लेकिन ऐसे आपदा के समय में भी वार्ड क्रमांक १५५ में साफसफाई का कार्य ठप है। जहाँ तहाँ कचरा कुंडी का ढेर लगा हुआ है। और म . न .पा . सफाई कर्मचारी , अधिकारी व स्थानिक नगर सेवक मूकदर्शक बानी बैठी है । ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है की , इस आपदा की घडी में लोगों की जान बचाने के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया गाइड लाइन का पालन करे व साफसफाई पर मुख्यतौर पर ध्यान दे। हम अपने चैनल न्यूज़ परफेक्ट २४ के माध्यम से बृहन्मुम्बई महानगर पालिका का ध्यान वार्ड क्रमांक १५५ की तरफ आकर्षित करना चाहते है और ये माँग करते है की इस विभाग का साफसफाई का निरिक्षण किया जाए और इसपर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे विभाग के लोगों को बीमार होने से बचा जा सके।
मुंबई से न्यूज़ परफेक्ट २४ जावेद हुसैन की रिपोर्ट।
0 Comments