तुलसीपुर थाना अंतर्गत ,जिला बलरामपुर निवासी लोक प्रिय चैयरमेन फिरोज उर्फ़ पप्पू की धारदार हथियार से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निर्मम हत्या की घटना सामने आई। सूत्र ।

तुलसीपुर थाना अंतर्गत ,जिला बलरामपुर निवासी लोक प्रिय चैयरमेन फिरोज  उर्फ़ पप्पू की धारदार हथियार  से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निर्मम हत्या की घटना सामने आई। सूत्र । 



न्यूज़ परफेक्ट 24  की रिपोर्ट 


सूत्रों से पता चला की दिनांक 4  जनवरी को तुलसीपुर थाना अंतर्गत जिला बलरामपुर निवासी, सपा के वरिष्ठ  नेता नगर पंचयायत तुलसीपुर , जनपद बलरामपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज उर्फ़ पप्पू की रात्री 10 :30 बजे  रोड पर से  घर जाते हुए अज्ञात अपराधियों द्वारा  धार दार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई ।  इलाके में सनसनी फैली हुई है।  डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस घटना के जाँच में जुटी हुई है लेकिन ,अभी  तक किसी भी अपराधी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।  उत्तर प्रदेश में आतंक ,दहशद और बरबरियत का  नंगा नाच शुरू है और योगी सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है।  प्रशासन बुरी तरह नाकाम  है।  


मुंबई से सारिका की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments